श्री श्री 1008 महन्त बलवंन्तगिरि जी महाराज नागा बाबा स्वर्गपुरी पांडवखोली वालों का 31वां पुण्यतिथि भण्डारा बुधवार 11 दिसम्बर को

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पथ भ्रमण संघ रानीखेत के तत्वावधान‘श्री श्री 1008 महन्त बलवंन्तगिरि जी महाराज नागा बाबा स्वर्गपुरी पांडवखोली’’ वालों का ‘‘इक्तीसवां पुण्यतिथि भण्डारा’’ मोक्षदा एकादशी गीता जयन्ती माह मार्गशीर्ष 26 गते बुधवार, 11 दिसम्बर 2024 को श्रद्धा-विश्वास के प्रतीक द्रोणागिरि पर्वत श्रृंखला के मध्य स्थित विश्व प्रसिद्व आध्यात्मिक स्थली स्वर्गपुरी पांडवखोली में होना निश्चित हुआ है । पथ भ्रमण संघ ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत को मिली सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी

कार्यक्रम

  1. स्वास्थ्य विभाग के कुशल चिकित्सकों द्वारा रोगी परीक्षण एवं निःशुल्क औषधि वितरण।
  2. पथ भ्रमण संघ रानीखेत के कारसेवकों द्वारा जड़ों से निर्मित कलाकृति (डिप्थ वुड) प्रदर्शनी।
  3. हिमालयन इण्डियन माउन्टेन आउटडोर (हिमो), रानीखेत के नेहरू इन्स्टीट्यूट ऑफ माउन्टियनरिंग से प्रशिक्षित इमरान जाफरी द्वारा निःशुल्क शिला आरोहण (राॅक क्लाइम्बिंग) का प्रशिक्षण।
  4. विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण।
  5. क्रीड़ा प्रतियोगिता (अ) महिला वर्ग – पासिंग बाॅल, चम्मच दौड़ एवं बंधन दौड़।
    (क) बालिका वर्ग (;16 वर्ष की उम्र तक)- पासिंग बाॅल, चम्मच दौड़, सामान्य दौड़ एवं बंधन दौड़।
    (ख) बालक वर्ग( ;16 वर्ष की उम्रत)क – सामान्य दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़।
    (;ग)सब-जूनियर वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं की विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं।
    (;घ)50 वर्ष आयु वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं की विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता।
  6. आकर्षक पुरूस्कारों के साथ निःशुल्क खेल-छल्ला गेम, गिलास गेम, अंडर-ओवर।
  7. सामाजिक कार्यकर्ता श्री आनन्द अग्रवाल के बहुचर्चित समाचार-पत्र संग्रह की प्रदर्शनी
यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत नगर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर चुनाव समिति ने सोमवार 25नवम्बर को आहूत की बैठक