जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के सातवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ छिमवाल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए किया चयनित
रानीखेत-जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के सातवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ छिमवाल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंस्पायर मानक अवार्ड हेतु राज्य स्तर पर चयनित किया गया है।इस अवार्ड के तहत सिद्धार्थ को दस हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस रावत ने बताया कि छात्र सिद्धार्थ आगामी दिनों में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगा। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ ने उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सेंसर व प्लेट्स के इस्तेमाल संबंधित माडल तैयार किया है जो सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होगा।
सिद्धार्थ की सफलता पर विद्यालय के सलीम अहमद, इफ्तिखार ,डी सी जोशी,मंजीत सिंह,ज्योति धनेवाल, अनुराधा शर्मा, ज्योति शर्मा सहित विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने बधाई दी है।