खडी़ बाजार में रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर और परशुराम -लक्ष्मण संवाद देखने देर रात तक डटे रहे दर्शक

रानीखेत-श्री रामलीला कमेटी खड़ी बाजार में बुधवार की रात्रि सीता स्वयंवर व लक्ष्मण-भगवान परशुराम संवाद का मंचन किया गया जिसे देखने देर रात्रि तक दर्शक दत्तचित्त होकर बैठे रहे।
रानीखेत की ऐतिहासिक रामलीला खडी़ बाजार के मंच पर बुधवार की रात्रि सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण -भगवान परशुराम संवाद का मंचन किया गया। पात्रों के सजीव अभिनय एवं आकर्षक प्रस्तुतिकरण से बंधे दर्शक ठंड के बावजूद देर रात तक डटे रहे। भगवान परशुराम की भूमिका में परमवीर मेहरा और लक्ष्मण की भूमिका में करन अधिकारी ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया और शानदार अभिनय से दर्शकों की तालियां अर्जित की।



