जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छह विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के छह विद्यार्थियों का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है।

विद्यालय के संजना बिष्ट एवं शिवांग मेहरा आयु वर्ग 14-17 हाकी खेल में छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुए हैं।इसी तरह कुनाल बिष्ट और भावना रावत आयु वर्ग 17-19 हाकी खेल में, यश बिष्ट का कबड्डी खेल में व अतुल मेहरा का वालीबाल खेल में उपर्युक्त छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी प्रतिमाह 2000रूप ए की राशि और दस हजार किट हेतु लाभान्वित होंगे। सिटी मांटेसरी स्कूल जिले का पहला विद्यालय है जहां से वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना में एक मुश्त छह विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ ने निकाली जन-जागरूकता रैली