51 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के 16 विद्यार्थियों ने जीते पदक,स्वर्ण पदक विजेताओं का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के 23 विद्यार्थियों के दल ने 51 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिभाग कर सफलता हासिल की।स्वर्ण पदक विजेता सभी प्रतिभागियों का राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। इनके चयन पर प्राचार्य सुनील कुमार जोशी, उपप्राचार्य प्रवीण शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे ही प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

प्राचार्य सुनील कुमार जोशी ने बताया कि ताइक्वांडो, एथलेटिक्स और योग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 16 बालक और 7 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया इनमें से 19 विद्यार्थियों ने विद्यालय के लिए पदक जीत।े विद्यालय के 6 विद्यार्थी मानवी तिवारी ,पंकज सिंह पवार ,संस्कृति जोशी, पंकज नैनवाल ,प्रियांशु जलाल, एवं हिमांशु बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीते वहीं रजत पदक विजेता रहे बबीता कोटलिया दो रजत, इशिता जोशी ,वर्तिका बिष्ट ,हिमांशु सिंह जैरा, अंशिका डांगी और वैभव चंद्रा तथा दिशिता जोशी, वर्तिका रानी,हिमानी सती कांस्य पदक विजेता रहे।

बच्चों की स्वर्णिम उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा। प्राचार्य, उप प्राचार्य समेत सभी ने विजेताओं ,अनु रक्षकों क्रमशः श्री हिमांशु गुप्ता श्री नितिन सुमन श्री रविंद्र सिंह, सुश्री पारुल सैनी ,श्रीमती मोनू और सुश्री वर्षा एवं खेल प्रशिक्षक श्री ललित बिष्ट, श्री नरेंद्र भैसोडा़ ,सुश्री फिलोमिना पैट्रिक के योगदान की प्रशंसा की।