विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एस.के. श्रीवास्तव सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी रानीखेत, सिंगल मुकाबले में विजेता रहे

रानीखेत– महानिदेशालय रक्षा सम्पदा दिल्ली छावनी द्वारा प्रथम बार आयोजित विभागीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के जोन एक में एस.के. श्रीवास्तव सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी रानीखेत, सिंगल मुकाबले में विजेता रहे।
महानिदेशालय रक्षा सम्पदा दिल्ली छावनी द्वारा प्रथम बार विभागीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न चरणों में किया गया। प्रधान निदेशक, रक्षा सम्पदा, मध्य कमान लखनऊ द्वारा उक्त प्रतियोगिता को 5 जोन में विभाजित किया गया, जिसमे सब आफ़िस रानीखेत को ज़ोन 1 में रक्खा गया और प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई जिसमे छह कार्यालयों (छावनी परिषद व रक्षा सम्पदा कार्यालय) के खिलाड़ी शामिल हुए जिसमे एस.के. श्रीवास्तव सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी रानीखेत, सिंगल के विजेता घोषित किये गए और मध्य कमान लखनऊ में आयोजित कमांड लेविल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने और कमांड लेवल में भी सिंगल में विजेता घोषित किये गए और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभागीय प्रतियोगिता जो दिल्ली में दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित की गई थी में भी कांस्य पदक विजेता रहे उन्हें महानिदेशक रक्षा सम्पदा मेडल और नगद धनराशि से सम्मानित किया गया।

