रानीखेत पी जी कॉलेज में हुआ मतदाता जागरुकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
रानीखेत -आज स्व श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में स्वीप गतिविधि के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए जन- जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एन0 एस0 एस0 ने सहयोग दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में बीए 6 सेमेस्टर की छात्रा साक्षी मेहरा प्रथम, बीए 5 सेमेस्टर की छात्रा रितु जोशी द्वितीय स्थान पर, बीए 3 सेमेस्टर की छात्रा टीना आर्या तथा बी0 एस0 सी0 2 सेमेस्टर की छात्रा डॉली जोशी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहें। सांत्वना पुरस्कार बी0 काम0 3rd सेमेस्टर की छात्रा सुहानी अधिकारी को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी श्रीमती पूजा तथा मतदाता जागरूकता समिति के संयोजक डॉ0 अभिमन्यु कुमार द्वारा किया गया। डॉ0 अभिमन्यु कुमार ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता तथा नैतिक मतदान के बारे में जानकारी दी। स्वीप प्रभारी द्वारा मतदान के महत्व और आगामी 18वीं लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी एवं अपने आस पड़ोस के सभी जनों को चुनाव में भागीदारी करने पर प्रकाश डाला। डॉ. सुमिता गढ़कोटी तथा डॉ. पारुल भारद्वाज ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापक डॉ. दीपक उप्रेती, डॉ.रूपा आर्या, डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. विजय बिष्ट, डॉ. महिराज माहरा, डॉ. गणेश नेगी, डॉ शीतल चौहान, डॉ. तारा चंद्र, डॉ0 प्रतीक शर्मा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।