स्नो गर्ल मेनका होंगी सम्मानित, विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगी
धारचूला। सामुदायिक पुस्तकालय की स्थानीय इकाई द्वारा उत्तराखंड की स्नो गर्ल तथा स्कीइंग माउंटेनियरिंग में नेशनल चैंपियन मेनका गुंज्याल को 25 मई को सम्मानित किया जाएगा। मेनका गुंज्याल स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ कॅरियर गाइडेंस पर संवाद भी करेगी।
सामुदायिक पुस्तकालय की स्थानीय कमेटी की सदस्य राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट की असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रा नबियाल ने बताया कि प्रात 10:00 बजे से विकासखंड के सभाधार में नेशनल चैंपियन मेनका गुंज्याल का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर नेशनल चैंपियन स्थानीय विद्यार्थियों के साथ करियर गाइडेंस पर बातचीत भी करेगी।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक पुस्तकालय का यह करियर का पहला कार्यक्रम है। सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।



रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित