सतत और सुरक्षित पर्यटन को सुनिश्चित करने के लिए चौबटिया उद्यान में किए गए कुछ सकारात्मक बदलाव

रानीखेत -चौबटिया के उद्यान में सतत और सुरक्षित पर्यटन को सुनिश्चित करने के लिए कुछ सकारात्मक बदलाव किए गए हैं । यह बदलाव विभिन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए किए गए हैं । चूँकि पर्यटन सीजन का प्रारंभ हो गया है और रानीखेत आने वाले पर्यटकों के लिए चौबटिया उद्यान एक प्रमुख आकर्षण है । यह रानीखेत की पहचान का एक हिस्सा है । इसे देखते हुए यह हम सबकी साझा जिम्मेदारी है कि यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए यह अविस्मरणीय अनुभव बने साथ ही साथ स्थानीय निवासियों के हित भी प्रभावित ना हों ।यह बात अधीक्षक चौबटिया उद्यान गरिमा तिवारी ने कही है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ साथ हमारी यह भी जिम्मेदारी है कि इसके प्राकृतिक स्वरूप का संरक्षण किया जाए । लंबे समय तक पर्यटन का आकर्षण बने रहने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी आवश्यक है ।
अधीक्षक चौबटिया उद्यान गरिमा तिवारी ने बताया कि बीते दिनों मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि संवाद की कमी के कारण कुछ पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ा । उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत उद्यान के संचालन एवं पार्किंग आदि के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।
वर्तमान समय में उद्यान के तहत सड़क कि वहन क्षमता इतनी नहीं है कि वह अत्यधिक वाहनों के दबाव को झेल सके । इसलिए उद्यान में किसी संभावित दुर्घटना से बचने हेतु वाहनो की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है । इसके साथ ही उद्यान में मौसम विभाग का निगरानी सिस्टम भी लगा हुआ है जिसकी सुरक्षा करना भी आवश्यक है । यहाँ पर मौजूद जर्मप्लाज्म की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है ताकि जैवविविधता जो कि हमारे पर्यटन का आधार है वह सुरक्षित रहे । उन्होंने बताया कि उद्यान आने वाले पर्यटकों के वाहनों हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था उद्यान के बाहर गई है। किंतु वरिष्ठ जनों और विशेष रूप से अक्षम व्यक्तियों हेतु वाहन की अनुमति है ।
इसके साथ ही हमने अत्यधिक व्यस्त रहने वाले दोनों गेट पर सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक गार्ड की व्यवस्था की है ताकि पर्यटन का अनुभव सुरक्षित और आनंदमय रहे । अन्य सभी समस्याओं के निराकरण हेतु भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं ।
यह सभी परिवर्तन पर्यावरण , पर्यटन एवं स्थानीय हितों के सही पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं । उन्होंने पर्यटकों से उद्यान आने की अपील की है कि चौबटिया गार्डन के सौंदर्य को निहारने जरूर आएं।

