रानीखेत में गणतंत्र दिवस पर जगह -जगह ध्वजारोहण, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
रानीखेत: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानीखेत नगर के समस्त सरकारी -गैर सरकारी और सार्वजनिक स्थलों पर झंडा रोहण किया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। टैक्सी यूनियन केमू स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रमोद नैनवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा इस अवसर पर अपने कार्य परिश्रम से प्रशासन की छवि बनाने वाले शिक्षक-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था।आज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पुष्पेश पांडे ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में संविधान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया तदोपरांत छात्र- छात्राओं मिष्ठान वितरण किया।
ताड़ीखेत :आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक ताड़ीखेत के शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा अपने संबोधन में व्यक्तिगत रूप से अग्निवीर भर्ती के सफल संचालन हेतु डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट का धन्यवाद अदा किया।ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट के सम्मान को शिक्षक समुदाय ने अत्यधिक गर्व की बात बताते हुए उन्हें बधाई दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विधानसभा/तहसील स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल आफिसर्स को भी सम्मानित किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने बी एल ओ प्रमोद कुमार राज, हेमा पांडे , संदीप गोरखा,शबनम खातून को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।