आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में स्वच्छ भारत दिवस और वर्ल्ड रिवर डे पर विशेष आयोजन हुए

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – स्वच्छ भारत दिवस के अंतर्गत आज आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में स्वच्छता की भागीदारी थीम पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड रिवर डे के अवसर पर किया गया, जिसमें स्थानीय रानी झील की सफाई, पोस्टर मेकिंग और स्केचिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

इस कार्यक्रम में 90 एनसीसी कैडेट्स और ए.एन.ओ. JD/SD भूपेन्द्र परिहार और देव सिंह बिष्ट ने सक्रिय भागीदारी और सफाई की। कैडेट्स ने न केवल झील के किनारों की सफाई की बल्कि जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर आधारित पोस्टर बनाकर जागरूकता भी फैलाई।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में शुक्रवार को एक भारत-श्रेष्ठ भारत 'कला उत्सव' का रंगारंग शुभारंभ,विभिन्न क्षेत्रों की विविध परंपराओं, भाषाओं और विरासत को जानना और प्रोत्साहित करना है उद्देश्य

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझें और समाज में स्वच्छता की भावना का प्रसार कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  फिर जमीन धंसने से ग्रामसभा बग्वाली रौतेला में दहशत, जिलाधिकारी से लगाई बचाव कार्य कराने की गुहार

विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने इस तरह के कार्यक्रमों को स्वच्छ भारत अभियान और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया, जो आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *