पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित सिविल जज द्वाराहाट राजेंद्र कुमार ,पैनल अधिवक्ता भास्कर पंत तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में छात्राओं के लिए कॅरियर गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम,विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए छात्राओं को किया जागरूक

प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने पुष्प गुच्छ भेट कर सिविल जज द्वाराहाट राजेंद्र कुमार का स्वागत किया।शिविर में सिविल जज द्वाराहाट राजेंद्र कुमार ने छात्राओं को महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों, बाल विवाह अधिनियम, संपत्ति के अधिकार,पॉक्सो आदि की जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता भास्कर पंत ने महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने कहा कि समय के साथ सब कुछ बदल रहा है। सुविधाओं व मनुष्य की प्रकृति के साथ अपराधों की प्रकृति भी बदल रही है जिस पर अंकुश कानूनों की जानकारी होने से ही लग सकता है। कार्यक्रम का संचालन माया मेहरा ने किया। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर अनीता आर्या, वीना चौधरी,लता अधिकारी,किरन बिष्ट, मंजू रावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या मंगलवार चार फरवरी को रानीखेत क्षेत्र में, सिलोर में करेंगी मिनी स्टेडियम का शिलान्यास