राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में विश्व रेड क्रॉस दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में विश्व रेड क्रॉस स्थापना दिवस के अवसर पर ‘मानवता के पक्ष में’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, और इसके लिए हमारे युवा मानवीय मूल्यों को धारण करें व वसुधैव कुटुम्बकम का अनुसरण करें।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रोफेसर पी.एन. तिवारी ने अपने संदेश में विश्व रेडक्रॉस दिवस की स्थापना पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भौतिकवादी समाज में मानवीय संवेदनाएं समाप्त हो रही हैं ऐसे में मानव मूल्यों को बचाए रखने व युवाओं में इनका संचार करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
विषय विशेषज्ञ राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश जोशी ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में विश्व रेडक्रास संस्था की भूमिका के मानवतावादी दृष्टिकोण, कार्यों एवं महत्व को रेखांकित किया।
मानवता के पक्ष में विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में
श्रवण कुमार, महक टम्टा, आयुष सती, आकांक्षा बोहरा, भारत जोशी, यशवंत कुमार एवं शुभम तिवारी ने अपने अपने विचार रखे।सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व विषय पर अपने मौलिक विचारों को सहजता से रखा।
डॉ आस्था अधिकारी वाणिज्य विभाग व डॉ किरन चौहान संगीत विभाग द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता में श्रवण कुमार ने प्रथम भरत जोशी ने द्वितीय आयुष शक्ति व शुभम तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी विभाग की डॉ बरखा रौतेला एवं डॉ हिमानी नेगी ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। डॉ बरखा रौतेला ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी एवं उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमे एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर रंजर्स के विधार्थियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन यूथ रेडक्रास कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला समाजशास्त्र विभाग डॉ सह प्रभारी किरन चौहान एवं डॉ आस्था अधिकारी व डॉ कमला द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ताडी़खेत ब्लॉक के राइंका देवलीखेत के मानस और निकिता तथा राप्रावि गाड़ी के ऋषभ और राजूहा गाड़ी की लक्ष्मी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ

कार्यक्रम में डॉ शंकर कुमार, डॉ दीपाली कनवाल, डॉ अपूर्वा जोशी, डॉ बबीता, डॉ पारुल बोरा, डॉ नितिका, डॉ शीतल, डॉ आशा, डॉ किरन, डॉ निष्ठा, एवं डॉ प्रतीक श्रवण एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  द्वाराहाट पी जी कॉलेज में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मानवता एवं रेडक्रॉस विषय पर गोष्ठी आयोजित