ताडी़खेत में खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया 93.85लाख कीलागत से स्वीकृत मिनी स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ
रानीखेत– महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने आज ताड़ीखेत के श्रद्धानंद मैदान में 93.85लाख की लागत से स्वीकृत ताड़ीखेत मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा मिनी स्टेडियम बन जाने से यहाँ की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और युवा प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ताड़ीखेत में मिनी स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा शीघ्र ही यह स्टेडियम अस्तित्व में आ जाएगा।यह भी कहा कि यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करती है और सरकार युवा प्रतिभाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने मिनी स्टेडियम को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री और खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला बिष्ट सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या व विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का पुष्प गुच्छ व पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण भी किया। मुख्य अतिथि सहित अतिथियों के स्वागत में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट,नरेंद्र रौतेला, मोहन नेगी, दीप भगत अश्विनी भगत, गिरीश भगत, धन सिंह रावत, विमला रावत, ध्यान सिंह नेगी, राम सिंह,मुकेश पांडे,मनीष चौधरी, उमेश पंत,रामेश्वर गोयल, पावस जोशी, कैलाश बिष्ट कैली, सरिता पांडे,तनुजा शाह, सुनीता डाबर, मीना वर्मा, उमा रावत, लता पांडे, अनु सोनकर, रेखा आर्या, गणेशराम, चंद्रशेखर,सोबन सिंह रावत, साहिल बेलवाल, आदि मौजूद रहे।