श्रीनंदा देवी महोत्सव में अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता में स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, बियरशिवा रहे प्रथम ,शकुनाखर में मिशन इंटर कॉलेज अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा आज आयोजित अंतरविद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर व जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल तथा सीनियर वर्ग में बियर शिवा स्कूल प्रथम स्थान पर रहे। शकुनाखर प्रतियोगिता में रानीखेत- मिशन इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखण्ड के करीब 26विद्यालयों ने शिरकत की।
यहां नंदादेवी मंदिर के निकट मैदान में दोपहर समय आरम्भ हुई अंतरविद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में विभिन्न विद्यालयों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। देर शाम तक चली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के समूह लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह-वाही लूटी। सब जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, विवेकानंद विद्या मंदिर ने द्वितीय और राजकीय जूनियर हाईस्कूल सौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बियरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला ने प्रथम ,जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला ने द्वितीय और राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शकुनाखर प्रतियोगिता में रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज विजेता और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ताड़ीखेत उप विजेता रहे।