लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय ने किया एकता दौड़ का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय द्वारा देश के पहले गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी । इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय रानीखेत के द्वारा पाँच किलोमीटर एकता दौड़ का आयोजन किया गया,जिसे संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री गौरी प्रभात ने फ्लैग आफ किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने किया रानीखेत तहसील का निरीक्षण, जनसुनवाई प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश

पाँच किलोमीटर की दौड़ स्थानीय प्रशासन व उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से नैनीताल बैंक तिराहे से प्रारंभ होकर विजय चौक और गांधी चौक होते हुए वापस नैनीताल बैंक तिराहे पर समाप्त हुई । एकता दौड़ के दौरान प्रतिभागियों एवं स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा गया| एकता दौड़ में सशस्त्र सीमा बल की ओर से डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार जोशी, सहायक कमांडेंट गोविंद सिंह बोरा, राहुल राय एवं जवानों तथा पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अशोक धनखड़ अन्य पुलिस कर्मियों , सभासद मोहन नेगी, अगस्त लाल साह, केन्द्रीय विधालय के शिक्षक छात्र व छात्राएं और स्थानीय नागरिकों सहित सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया |

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने रानीखेत में भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की शिष्टाचार भेंट,जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Ad Ad Ad Ad