राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में भव्य रूप से मनाया संस्कृति दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या कुमारी विशौला देवी की अध्यक्षता में इंद्रमणि बडोनी जी का जन्म दिवस संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर संंगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के निर्देशन में छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें कक्षा छः की नन्ही नन्ही छात्राओं ने कुमाऊँनी छोलिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुतिकरण, कक्षा सात की छात्राओं ने गढ़वाली नृत्य, कक्षा आठ की छात्राओं ने पारंपरिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा ग्यारह की छात्रा रितिका तिवारी ने कुमाऊनी लोक गीत धान की बाली गौमास रैग्ये प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारह की छात्रा लताशा ने कुमाऊनी में इंद्रमणि बडोनी जी का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन कविता पांडे ने किया।शिक्षिका सुमन द्वारा एक गढ़वाली गीत व नव वर्ष की शुभकामना गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ