राज्य निर्माण के बाद पहली बार पुलिसकर्मियों के परिजन उतरे सड़कों पर,प्रदर्शन-नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून :-आखिरकार पुलिस के शीर्ष अफसरान की पुलिस कर्मियों के परिजनों से की जा हड़ताल प्रदर्शन न करने की अपील धरी रह गई।अफसरों की अपील को ठुकराकर आज बडी़ संख्या में पुलिस कर्मियों के परिजन बारिश के बावजूद सड़कों पर उतर आए और 4600ग्रेड पे की मांग पर गांधी पार्क के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया ।राज्य निर्माण के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब अनुशासित पुलिस बल के परिजनों को बच्चों सहित सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते देखा गया।
दरअसल पुलिस कर्मियों के परिजनों के द्वारा इस तरह प्रदर्शन की तैयारियों की सुगबुगाहट पहले से थी । भीतर ही भीतर काफी वक्त से वे सभी को संगठित करने में जुटे थे।जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी उन्हें पुलिस विभाग के आदर्श अनुशासन का हवाला देकर और मांग पर शीघ्र सकारात्मक रूप से विचार करने की बात कहकर हड़ताल प्रदर्शन से बचने की अपील करते आ रहे थे लेकिन पुलिस कर्मियों ने इन अपीलों को धता बताते हुए आज बारिश के बावजूद खासी संख्या में बच्चों सहित सड़कों पर उतर कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी पुलिस कर्मियों को 4600ग्रेड पे देने की मांग कर रहे थे।

पहली बार इस तरह के प्रदर्शन से सत्ता के गलियारों में हलचल है। आमतौर पर पुलिस विभाग को संयमित अनुशासित विभाग माना जाता है लेकिन पहली बार परिवारों को आगे कर जिसतरह प्रदर्शन हुआ है उससे सरकार भी सकते में है।