राजकीय आदर्श बालिका इन्टर कॉलेज रानीखेत में मना खेल दिवस, शारीरिक शिक्षकों का हुआ सम्मान
रानीखेत:हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक के उत्कृष्ट शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रतिनिधि के रूप में गिरीश भगत मुख्य अतिथि के रूप में और इस विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रम में ब्लॉक के उत्कृष्ट शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया साथ ही बैडमिंटन प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई जिसमें बालिका वर्ग में राआबाइका रानीखेत की कविता प्रथम व नेहा द्वितीय तथा बालक वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव के दीपक प्रथम व गोविन्द द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक डा.शिवराज सिंह बिष्ट, मनमोहन देव, नन्दन सिंह मेहरा,प्रताप सिंह नेगी,यशोदा कांडपाल, दीप चंद,राजीव खाती,गीता शर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत श्री चंद्रा, राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव के अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्या राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत श्रीमती सुमन,उप खंड विकास अधिकारी श्री नेगी डॉ0 प्रेम सागर आदि उपस्थित थे।