राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर भोपाल गैस त्रासदी के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया
रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विद्यार्थियों के लिए आशु भाषण का आयोजन किया गया।
बता दें कि 02 दिसम्बर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गवॉने वाले लोगो की याद में तथा प्रदूषण नियंत्रण के महत्व से हर व्यक्ति को अवगत कराने के लिए हर वर्ष भारत में 02 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप के रूप में चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 प्राची जोशी द्वारा भोपाल गैस त्रासदी के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया तथा साथ ही यह भी प्रेरित किया कि प्रदूषण नियंत्रण की अलख ‘’स्वंय से समूह तक ‘’ जलाने का प्रयास करें। डॉ0 कोमल गुप्ता ने प्रदूषण नियंत्रण में वनस्पतियों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा साथ ही शुभ अवसरों पर पौधारोपण के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
B.Sc तथा M.Sc के छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण के कारक, दुष्प्रभाव तथा नियंत्रण पर त्वरित रूप से अपने विचार व्यक्त किए। कविता, कनुप्रिया, गरिमा, मोनू, बबीता , रितु तथा भावना त्रिपाठी का उद्बोधन बहुत सराहनीय रहा।