राइका कुनेलाखेत में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस पर‌ लोक उपकरण थीम पर विद्यार्थियों ने लोक उपकरणों एवं औजारों का प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतआज राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में ऐपण‌‌ सांस्कृतिक क्लब, के तत्वाधान में विगत माह की भांति लोक संस्कृति संवर्धन दिवस का आयोजन किया गया। इस माह की थीम पारंपरिक लोक उपकरण थी जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा कई पारंपरिक उपकरणों एवं औजारों का प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक रसोई बर्तन , कृषि उपकरण , पूजा संबंधी उपकरण एवं दैनिक उपयोग के उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा उनकी क्रियाविधि और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई ।
इस अवसर पर ऐपण‌‌ सांस्कृतिक क्लब प्रभारी श्री दीप चंद्र पांडे उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।इसके अतिरिक्त श्रीमती हेमा बोरा , कुमारी पूजा जोशी, श्रीमती अनीता कुमारी, तथा श्री कमलेश जोशी , श्री महिपाल सिंह धपोला, श्री विजय बेलवाल आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई ।