रानीखेत बियरशिवा स्कूल के बच्चों ने सीमा सशस्त्र बल के जवानों को राखी बाँध कर मनाया भाई -बहन का पर्व रक्षाबंधन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -बियरशिवा स्कूल के विद्यार्थियों ने सीमा सशस्त्र बल ( एस एस बी) के गनियाद्योली स्थित सीमांत मुख्यालय पहुंच कर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों को राखियां बाँधी साथ ही “उमंग “,स्वयं सहायता समूह जो की गाँव की महिलाओ को आत्म निर्भर बनाता है उनके वर्कर को भी राखियां बांधी।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

इस अवसर पर स्कूल की अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे ने भी इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावक को हार्दिक बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी ने भी बच्चों को इस पर्व के बारे में जानकारी दी एवं शुभकामनाएं दी।स्कूल के प्रबधक श्री तिलक राज तलवार एवं निरुपेन्द्र तलवार ने भी स्कूल के शिक्षक , समस्त स्टॉफ और बच्चों ,उनके अभिभावकों को भी हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश