फल्दाकोट शेर के छात्र -छात्राओं ने विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और सूर्य मंदिर का शैक्षिक भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई
रानीखेत:राजकीय इंटर कॉलेज फल्दाकोट शेर के विद्यार्थियों ने विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा तथा ऐतिहासिकता एवं आध्यात्मिकता से परिपूर्ण सूर्य मंदिर कटारमल का शैक्षिक भ्रमण कर संस्थान के अनुसंधान एवं उपलब्धियों तथा सूर्य मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की।
राजकीय इंटर कॉलेज फल्दाकोट शेर के कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के लगभग 45 छात्र छात्राओं ने आज भ्रमण प्रभारी भुवन चंद्र तिवारी के नेतृत्व में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा तथा ऐतिहासिकता एवं आध्यात्मिकता से परिपूर्ण सूर्य मंदिर कटारमल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संस्थान के विभिन्न अनुसंधान एवं उपलब्धियों से परिचित कराया। छात्र छात्राओं ने संस्थान की प्रयोगशाला,म्यूजियम तथा कृषि उपकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा पुरातत्ववेत्ता के द्वारा छात्र -छात्राओं को सूर्य मंदिर के इतिहास तथा आध्यात्मिकता से अवगत कराया गया।शैक्षिक भ्रमण में प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट, ललित कुमार, श्रीमती गीता गोस्वामी ,श्रीमती ममता पंत, कुमारी गायत्री आर्य , श्रीमती कमला देवी आदि उपस्थित थे । भ्रमण उपरांत सभी छात्र- छात्राएं उपर्युक्त शैक्षिक भ्रमण पर प्रोजेक्ट कार्य बनाएंगे।