मां दुर्गा महोत्सव पंडाल गांधी चौक में चैतन्य मांटेसरी स्कूल मजखाली की छात्राओं ने दी छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति

रानीखेत – मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में आज मां दुर्गा पंडाल में चैतन्य मांटेसरी स्कूल मजखाली के बच्चों ने छोलिया नृत्य के साथ ही लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी।
गांधी चौक स्थित मां दुर्गा महोत्सव में एक ओर जहां मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है वहीं आज प्रातः काल चैतन्य मांटेसरी स्कूल मजखाली के बच्चों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरते हुए सभी को मंत्रमुग्ध किए रखा। बच्चों ने विभिन्न लोक नृत्यों के साथ ही छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया। मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय कुमार बबली ने बताया कि छोलिया नृतकों की वेषभूषा में छात्राओं ने छोलिया नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी।इसके लिए विद्यार्थियों के साथ ही उनका मार्गदर्शन करने वाली शिक्षिकाएं बधाई की पात्र हैं।

