जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल , इंटर में किया शानदार प्रदर्शन, हाईस्कूल में अनुराग ने प्राप्त किए 92.2प्रतिशत अंक
रानीखेत – जीₒ डीₒ बिरला मैमोरियल स्कूल में एक बार फिर चिरपरिचित प्रसन्नता देखने को मिली।सी बी एस ई कक्षा दस व बारह के नतीजों में विद्यालय के छात्रों का इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन रहा।
विद्यालय से 20 विद्यार्थियों ने कक्षा दस की परीक्षा दी थी । विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा । सभी छात्रों ने प्रथम स्थान से ही परीक्षा उतीर्ण की है ।
बारहवीं बोर्ड के नतीजों में वाणिज्य वर्ग से 6 छात्रों ने परीक्षा दी थी एवं विज्ञान वर्ग में 13 छात्रों ने परीक्षा दी । बारहवीं का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत – प्रतिशत रहा।
वाणिज्य वर्ग से शुभम् अग्रवाल ने 92 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्वप्निल पंत ने 87.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व ज़ैद अफ़जल ने 84.8 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
विज्ञान वर्ग में श्रेयश आर्या ने 82.6 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । सिद्धार्थ खाती ने 82 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में दूसरा व राघव अग्रवाल ने 81.2 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा बारह से शुभम् अग्रवाल ने 92% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वप्निल पंत ने 87.8% अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान व ज़ैद अफ़जल ने 84.8% अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा दस से अनुराग कुमार 92.2% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमित कुमार ने 90% अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान व हार्दिक मंगला ने 84.8% अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष छात्रों व शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है । छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया व परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।
वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय आगामी वर्षों में सफलता के नए आयाम स्थापित करे ।
विद्यालय प्रबंधन ने वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ,उपप्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकों को बधाई दी।