मतदाता जागरूकता को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों ने चलाया अभियान

ख़बर शेयर करें -

ताड़ीखेत, 17 जुलाई: जिला पंचायत और ग्राम सभा चुनावों को लेकर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान देवलीखेत, सोनी और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने रैली निकली और जनसंपर्क जैसे विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।

विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान की शुरुआत छात्रों की रैली से हुई। “पहले मतदान, फिर जलपान”, “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे नारे लगाते हुए छात्र जब गांवों की गलियों से गुजरे, तो लोगों ने उत्सुकता से इस प्रयास का स्वागत किया।
देवलीखेत और सोनी, तिमला डिग्गी आदि गांव के मुख्य चौराहों पर छात्रों ने यह अभियान चलाया, जिसमें यह दर्शाया गया कि एक-एक वोट किस तरह लोकतंत्र को दिशा दे सकता है। छात्रों ने यह भी बताया कि मतदाता अगर अपने अधिकार का प्रयोग न करें, तो समाज में गलत नेतृत्व को बढ़ावा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ हरेला सप्ताह में एक पेड़ माँ के नाम वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम

इस अभियान के दौरान छात्रों ने ग्रामीणों से घर-घर जाकर संपर्क किया और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, पहचान पत्र की जांच करने व चुनाव के दिन मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने इस अभियान की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि वे पूरे उत्साह से मतदान में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ हरेला सप्ताह में एक पेड़ माँ के नाम वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम

छात्रों ने पोस्टर भी बनाये इन पोस्टरों को गांवों की दीवारों और पंचायत भवनों में लगाया गया, जिससे लोगों में जागरूकता का संदेश फैले।

विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना है, साथ ही उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराना भी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा की भावना भी सिखाते हैं। इस अभियान में विद्यालय के शिक्षक डी सी जोशी, घनाक्षी पांडेय, तूलिका सोनकर व सलीम अहमद ने गावों के भ्रमण में छात्रों का नेतृत्व किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ हरेला सप्ताह में एक पेड़ माँ के नाम वृक्ष पौधरोपण कार्यक्रम

नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों का यह प्रयास न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखने वाला भी सिद्ध हुआ। उम्मीद है कि इस जागरूकता अभियान का सीधा असर आगामी पंचायत चुनावों में देखने को मिलेगा।

Ad Ad Ad