जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र- छात्राओं ने डीएम,सीडीओ, एडीजे, जॉइंट मजिस्ट्रेट को राखी बांध कर मनाया प्रेम व विश्वास का पर्व

रानीखेत -जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इससे पूर्व छात्र -छात्राओं ने , जिलाधिकारी , एडीजे,मुख्य विकास अधिकारी,और नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट को राखियां बांधी।
छात्र -छात्राओं ने प्रधानाचार्य डी एस रावत, पेस सेटिंग प्रभारी डी जी जोशी के निर्देशन में जिलाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट एडिशनल जज, मुख्य विकास अधिकारी और रानीखेत की नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को उनके कार्यालय में जाकर राखी बांधी और मिष्ठान खिलाकर रक्षा बंधन की पर्व की शुरुआत की।
तदुपंरात विद्यालय में पर्व मनाया गया जहां छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा और भाईचारे की भावना को बढ़ाने का संकल्प लिया।इस अवसर विद्यालय में धनाक्षी पांडे,नेहा शर्मा ,सलीम अहमद,तपेश कांडपाल,गौरव भट्ट,पंकज केसरी, मंदीप कौर ,नीता भट्ट,लाखन राणा,मनोज भंडारी सहित अनेक शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।



