मानक क्लब, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के छात्र-छात्राओं ने किया ओरियन मैटल ब्रॉन्ज फैक्ट्री ताड़ीखेत का भ्रमण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मानक क्लब, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के छात्र-छात्राओं ने आज ताड़ीखेत स्थित ओरियन मैटल ब्रॉन्ज फैक्ट्री का भ्रमण किया।
यह शैक्षणिक भ्रमण मानक क्लब के अंतर्गत करवाया गया था। यात्रा का उद्देश्य छात्रों को ब्रॉन्ज पाउडर की उत्पादन प्रक्रिया और इसके प्रयोग से परिचित कराना था।

इस यात्रा के दौरान, छात्र -छात्राओं ने ब्रॉन्ज पाउडर बनाने की विधि, कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद तक की प्रक्रिया को देखा। कारखाने के विशेषज्ञों ने छात्रों को इसके विभिन्न उपयोगों और उद्योग में उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी। छात्र -छात्राओं ने कारखाने के विभिन्न विभागों का दौरा किया और यहां की कड़ी मेहनत को समझा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़े पहरे में नीट परीक्षा,सघन चेकिंग से गुजरे परीक्षार्थी

मानक क्लब की रिसोर्स पर्सन श्रीमती नीतिका बिष्ट अग्रवाल ने इस प्रकार की शैक्षिक यात्राओं के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि इस तरह के भ्रमण से छात्रों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि उद्योग से जुड़ी वास्तविक जानकारी भी मिलती है, जिससे उनका समग्र विकास होता है।

यह भी पढ़ें 👉  अंडर -19 पुरुष क्रिकेट लीग में रानीखेत क्रिकेटर्स एवं रानीखेत क्लब रहे संयुक्त विजेता, बारिश के कारण बाधित रहा फाइनल मुकाबला

इस अवसर पर क्लब के मेंटर श्रीमती करिश्मा चंदेल ने छात्रों के उत्साह को सराहा और आगे भी ऐसे शिक्षाप्रद भ्रमण आयोजित करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दीपक जोशी, जीवन कुमार, विनय, आराधना आदि विद्यार्थियों के साथ रहे।
सभी छात्रों ने इस यात्रा का पूरा आनंद लिया और इसे एक महत्वपूर्ण अनुभव बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हेमंत द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, दो उपाध्यक्ष भी बनाए गए