राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राओं ने आयुर्वेदिक संस्थान का शैक्षिक भ्रमण कर जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी हासिल की
रानीखेत: समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं का दल शैक्षिक भ्रमण हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान थापला के भ्रमण पर गया।
संस्थान की डॉ दीपशिखा द्वारा छात्राओं को स्थानीय जड़ी -बूटियों जिनमें किलमोड़ा, हिसालू, अश्वगंधा,ब्राह्मी,गुर्ज,बज्रदंती आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्राओं ने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की भी जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर छात्राओं के साथ शिक्षिका सुमन, बिंदू कोहली,करिश्मा बर्ग,भावना बिनवाल,वह कंचनलता उपस्थित रहीं।