झलोडी़ में स्वच्छता अभियान के तहत निकाली रैली, दिया स्वच्छता की अनिवार्यता व महत्ता का संदेश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झलोडी़ में आज स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

रैली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरखेत वह खिरखेत इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।रैली और गोष्ठी के माध्यम से स्वच्छता की अनिवार्यता और महत्ता के बारे में संदेश‌ दिया गया।
रैली में ग्राम प्रधान राजेश कुमार, सहायक ग्रामपंचायत अधिकारी रईस अहमद, ग्राम विकास अधिकारी इंतखाब आलम, ब्लाक समन्वयक स्वजल पूरन सिंह बिष्ट, राप्रावि प्रधान अध्यापिका इमराना परवीन,वंदना रतूड़ी,रितु,रेवती आर्या,विंग कमांडर राहुल मोंगा,तुलसी देवी ,नेहा पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर