स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली
रानीखेत -आज स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
शिविर का प्रारम्भ एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर किया गया ततपश्चात प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने स्वच्छता पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों को एकदिवसीय शिविर की शुभकामनाएं दीं।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित रैली निकाली वह नारे लगाकर सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। स्वच्छता पखवाड़े का मुख्य लक्ष्य महाविद्यालय प्रांगण रहा। एनसीसी कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों महाविद्यालय के सभी विभागों के आसपास, प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा एकत्रित किया। एकत्रित कचरे को नगरपालिका कूड़ा गाड़ी में डाला गया।
स्वच्छता पखवाड़े का संचालन एनसीसी मेजर रूपा आर्या, कैप्टन शंकर कुमार, एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार, एवं डॉ कमला ने किया।