श्री नंदादेवी महोत्सव में संपन्न अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, लावण्या,अंशिका और अनन्या रहे अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -श्री नंदा देवी महोत्सव अंतर्गत संपन्न हुई अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित किए गए।सब जूनियर वर्ग में रीना चिल्ड्रेन एकेडमी की लावण्या जूनियर वर्ग में बियर शिवा स्कूल की अंशिका और सीनियर वर्ग में अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की अनन्या प्रथम स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

सब जूनियर वर्ग में रीना चिल्ड्रेन एकेडमी जू़हा की लावण्या जलाल कक्षा पांच प्रथम,गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल की श्रद्धा पांडे,कक्षा चार‌, द्वितीय और बाल निकेतन के अमन कुमार कक्षा पांच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में बियरशिवा पब्लिक स्कूल कक्षा 6की छात्रा अंशिका प्रथम, केंद्रीय विद्यालय कक्षा 8की छात्रा गुंजन बोरा द्वितीय और‌ कनौसा कान्वेंट स्कूल कक्षा आठ के छात्र कार्तिक रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

सीनियर वर्ग में अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल कक्षा बारहवीं की छात्रा अनन्या अग्रवाल प्रथम,जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल कक्षा नौ की छात्रा चित्रांशी जोशी, द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल कक्षा नौ के छात्र सिद्धार्थ रथ तृतीय स्थान पर रहे।