खड़ी बाजार रामलीला मंचन में ताड़का वध प्रसंग ने दर्शकों को किया रोमांचित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – यहां खड़ी बाजार में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन जारी है। द्वितीय दिवस श्री राम व सीता जन्म सहित ताड़का वध के प्रसंगों का मंचन हुआ। विभिन्न किरदारों के अभिनय से बंधे दर्शक देर रात डटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में अंतरविद्यालयी भजन गायन प्रतियोगिता, एकल मुकाबले में एपीएस और युगल में बीरशिवा स्कूल प्रथम

द्वितीय दिवस राम की भूमिका में भावेश भगत, लक्ष्मण की भूमिका में करन अधिकारी,सीता की भूमिका में चिराग तिवारी, दशरथ की भूमिका में परमजीत मेहरा, ताड़का की‌ भूमिका में नीलेश जोशी ने प्रभावित किया।इसके अलावा जनक की भूमिका में विनोद तिवारी विश्वामित्र परमानन्द शायर ,सुबाहु प्रियांशु,मारीच गौतम‌कुमार‌,भरत मानस भगत और शत्रुघ्न धैर्य जोशी भी अपनी भूमिका के साथ‌ न्याय करने‌ में सफल‌ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल में रानीखेत महाविद्यालय - इतिहास विभाग की शोधार्थी भावना जुयाल का पीएच.डी. वाइवा सम्पन्न।
Ad Ad