क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का जलवा, पांच स्वर्ण और तीन‌ कांस्य पदक हासिल किए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -हिल टाइगर्स ताइक्वांडो एकेडमी के आठ खिलाड़ियों ने देहरादून में आयोजित 54वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में उम्र वर्ग – 17 से कम,वजन वर्ग – 48-51 किग्रा में करन चंद्र ने  स्वर्ण पदक ,उम्र वर्ग – 14 से कम,वजन वर्ग – 38-41 किग्रा में गुणवंश चंद्र ने  कांस्य पदक हासिल किया वहीं उम्र वर्ग – 14 से कम ,वजन वर्ग – 25-27 किग्रा में दीक्षा डांगी ने कांस्य पदक और उम्र वर्ग – 14 से कम

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वाधान में नर सिंह ग्राउंड रानीखेत में हुई अंडर 19 पुरुष जिला लीग की शुरुआत

वजन वर्ग – 29-32 किग्रा में मानवी ने कांस्य पदक हासिल किया।  इसी तरह उम्र वर्ग 17से कम वजन वर्ग 41-45किग्रा में हिमांशु बिष्ट ने स्वर्ण पदक इसी उम्र वर्ग के 51-55किग्रा वजन वर्ग में मानस भगत  और 55-58किग्रा वजन वर्ग में पंकज नैनवाल ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन पर  ताइक्वांडो प्रशिक्षक काव्य तलरेजा सहित नगर के खेलप्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।