रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज से एनसीसी कैम्प में प्रतिभाग करने दस कैडेट्स मध्यप्रदेश के अमरकंटक रवाना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत के 10 कैडेट्स ने आज‌ एनसीसी कैंप अमरकंटक के लिए प्रस्थान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील मसीह द्वारा एनसीसी प्रभारी गौरव भट्ट की निगरानी में इन कैडेट्स को रवाना किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

उक्त कैडेट्स 17 जून से 24 जून तक अमरकंटक मध्य प्रदेश में ट्रैकिंग कैंप में प्रतिभाग करेंगे।इस कैंप में उत्तराखंड एवं देश के अलग-अलग विद्यालयों से एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर‌ रहे हैं।79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल से 30 कैडेट्स इस कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं। मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत से कैंप में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स में अंकित रावत, गौरव देव, मोहित सिंह अधिकारी ,नीरज नेगी, नितिन कुमार ,ललित रावत ,निखिल कुमार ,दीपांशु सिंह, निर्मल सिंह रावत और मनीष कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर