रानीखेत शिवमंदिर में 28 वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव भव्य कलशयात्रा एवं पूजा अनुष्ठान के साथ आरम्भ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -श्री शिव मंदिर धर्मशाला समिति के तत्वावधान में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव रविवार को श्री श्री 1008श्री मौनी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा एवं पूजा अनुष्ठान के साथ आरम्भ हुआ।
आज से सप्ताह भर तक श्री धाम वृंदावन से पधारे श्री राजेन्द्र जी महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होकर श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान कराएंगे।सात जुलाई को विशाल भंडारा,यज्ञ एवं पूर्णाहुति होगी। इस बार मुख्य यजमान श्रीमती दया नेगी एवं भुवन चंद्र नेगी हैं।
इससे पूर्व आज प्रातः नगर में भव्य कलशयात्रा निकाली गई जो शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर सदर बाजार होकर शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
कलशयात्रा में महिला सत्संग समिति की महिलाओं, शिव मंदिर धर्मशाला समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांडे, महासचिव अतुल अग्रवाल, पूरन नेगी,मोहन नेगी, प्रबंधक रमेश अधिकारी, दिनेश अग्रवाल, पं‌ जनार्दन पंत, पं‌ विपिन पंत, खजान पांडे, राजेन्द्र पंत बसंत कुमार सहित नगर के श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर