महाभारत कालीन सभ्यता को संजोए पांडवों की शरणस्थली ‘पांडवखोली’ में महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि, वार्षिकोत्सव संपन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: महाभारत कालीन सभ्यता को संजोए पांडवों की शरणस्थली ‘पांडवखोली’ में महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित  धार्मिक वार्षिकोत्सव  बुधवार को पूर्ण आस्था के साथ संपन्न हुआ।
आस- पास के तमाम गांवों के निवासियों और संस्कृति एवं धर्म प्रेमियों में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से बेहद उपयुक्त स्वर्गपुरी आश्रम की भीम की खातडी़ में महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर आयोजित  आकर्षक मेले व धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पथ भ्रमण संघ के सदस्यों की ओर से वार्षिकोत्सव को लेकर कई  दिन से तैयारी की जा रही थी ।
शक्तिपीठ मां दूनागिरी धाम से करीब सात किमी दूर पौराणिक द्वारिका की सर्वाधिक ऊंची चोटियों में शुमार पांडवखोली की पहाड़ी पर आयोजित धार्मिक उत्सव में  विशाल भंडारा में  प्रसाद ग्रहण करने हेतु दूरदराज़ से श्रद्धालु पहुंचे।
पांडवखोली स्वर्गपुरी में वर्षों तक तप करने वाले महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि पर नित्य कार्यक्रम,रूद्रीपाठ,हवन,पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किए गए। साथ ही पूर्व वर्षों की भांति दुर्लभ पाषाण प्रतिमाओं में पांडु पुत्रों की विशेष पूजा अर्चना भी की गई। साहसिक पर्यटन के अंतर्गत सैलानियों को इस इलाके में आकर्षित करने के उद्देश्य से मेले में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनिंग से प्रशिक्षित इमरान जाफरी की टीम  द्वारा रॉक क्लाइंबिंग सहित साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया गया।  अलग अलग उम्र के लोगों के लिए के लिए तमाम  मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।मुख्य अतिथि हरीश लाल चौधरी दूनागिरी एवं विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रवाल सुभाष चौक रानीखेत रहे। संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।
समारोह में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली रानीखेत, दूनागिरी इन्टर कालेज, प्राइमरी पाठशाला रतखाल, प्राइमरी पाठशाला चरी, प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल दुधोली के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई साथ ही दिलचस्प व एंटिक वस्तुओं की प्रदर्शनी विशेष रूप से आनंद अग्रवाल का पुराने अखबारों का संग्रह आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा पर्यटन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की और से स्टाल लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में समान नागरिक संहिता जनवरी 2025से लागू होगी,ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड -धामी

पथ भ्रमण संघ द्वारा प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।पथ भ्रमण संघ के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने महंत बलवंत गिरी जी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि समारोह में सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर विकास समिति का धरना 638वें दिन भी जारी, कल संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे ज्ञापन