रानीखेत छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना 632वें दिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में मिलाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास समिति का धरना-प्रदर्शन 632वें दिन भी जारी रहा।गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में रानीखेत विकास समिति के बैनर तले गुरुवार को चिलियानौला नगर पालिका में छावनी के नागरिक क्षेत्र का विलय करने की मांग पर नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नागरिक छावनी परिषद के जटिल कानूनों से निजात पाने के लिए वर्षों से नगर पालिका की मांग करते आ रहे हैं। राज्य सरकार ने 2015में रानीखेत- चिलियानौला नगरपालिका परिषद नाम से अधिसूचित नई नगर पालिका भी बनाई लेकिन आजतक छावनी की नागरिक आबादी इसमें समाहित नहीं हो सकी है।धरने में गिरीश भगत,अशोक पाण्डे,खजान पांडे, कुंदन गिरी गोस्वामी, अनिल वर्मा,जयंत रौतेला, चंद्र शेखर गुरुरानी, कैलाश पांडे, लक्ष्मी दत्त पाण्डे , चंद्र शेखर चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जनता ने बताई समस्याएं