रानीखेत महिला कांग्रेस का 41वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -महिला कांग्रेस का 41वां स्थापना दिवस सोमवार को यहां कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री माहरा ने महिला कांग्रेस के इतिहास, उसकी उपलब्धियों और समाज में महिलाओं की सशक्त भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, संगठन की भूमिका, और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने महिला कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने तथा समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष गीता पवार ने की, जबकि संचालन महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा द्वारा किया गया।कार्यक्रम मेंअरुण रावत – नगरपालिका अध्यक्ष,उमेश भट्ट-नगर अध्यक्ष,कुलदीप कुमार – समन्वयक,गोपाल सिंह देव – पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,अंकिता पडलिया – यूथ विधानसभा अध्यक्ष,सोनू सिद्दीकी – मीडिया प्रभारी,सुरेंद्र पवार – वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता इसके अतिरिक्त महिला कांग्रेस की सक्रिय ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों की भी भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिनमें प्रीति पंत, गीता पवार, तान्या कोहली, मेघा मेहरा, हेमा माहरा, अनिता रावत, किरन अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

Ad Ad