एक बार फिर से मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत के पूर्व छात्र- छात्राओं एवं परिवार वर्तमान में विद्यालय में पढ़ने वाले निर्धन एवं कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आगे आए। मदद की इसी कड़ी में श्रीमती सरिता तिवारी द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्रों के लिए ₹15000 भेजें जिससे निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को विद्यालय की यूनिफॉर्म दी गई।
प्रधानाचार्य श्री सुनील मसीह द्वारा श्रीमती सरिता तिवारी एवं उनके परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय के साथ में जुड़े रहने की आशा व्यक्त की गई।
सभी बच्चों को यह यूनिफॉर्म विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य के हाथ से वितरित की गई एवं प्रार्थना सभा में धन्यवाद व्यक्त किया गया
प्रधानाचार्य श्री सुनील मसीह द्वारा कहा गया हमारे विद्यालय में निर्धन एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र-छात्रा अधिक है जो अपनी
शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं कर सकते हैं इन्हीं की मदद के लिए समय-समय पर विद्यालय अपने स्तर से एवं क्षेत्र के लोगो की सहायता से उनकी मदद करते हैं।
इधर ,श्री कैलाश पुजारी पुजारी जनरल स्टोर रानीखेत ने भी अपने पिता स्वर्गीय श्री काशीराम पुजारी की स्मृति में विद्यालय के दो छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म प्रदान की एवं विद्यालय को हर संभव मदद का भरोसा दिया।