भाजपा प्रत्याशी ने गांवों में वोट मांगे तो कार्यकर्ताओं ने बनाई नगर में बूथ रणनीति
रानीखेतः चुनाव की तिथि निकट आते ही रानीखेत सीट पर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल का प्रचारअभियान आज मटेला मनिहार, स्यों,जैना गुमटा, लछीना मनारी, नौघर, मण्डलकोट, विशालकोट, बगवान, तिपोला टूनाकोट, चापड़, मूसली, हिड़ाम, बिल्लेख एवं सौला में जारी रहा।यहां भाजपा प्रत्याशी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रख अपने समर्थन में मतदान की अपील की ।
इस दौरान कई लोगो ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनमे बची राम पूर्व प्रधान, श्याम सुंदर , गणेश राम ग्राम प्रहरी, हरीश राम, दलीप नेगी, श्याम नेगी , चंदन नेगी, भुवन नेगी, आदि लोग शामिल रहे।
ख़वही भाजपा के चुनाव अभियान को धार देते हुए गुजरात से आये पर्यवेक्षक भरत पटेल द्वारा रानीखेत नगर के पांच शक्ति केन्द्रो में कार्यकर्ताओं की बैठक में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा के अभियान “बूथ जीता – चुनाव जीता” के सिद्धांत पर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए गए। रानीखेत में भाजपा कार्यालय अल्का होटल, शिव मंदिर, चिलियानौला, राजपुरा चौबटिया में बूथ स्तर पर आयोजित बैठकों में कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए घर घर जाकर प्रत्येक वोटर पर अपना फोकस करने का प्रण लिया। बैठक में छावनी परिषद् के नामित सदस्य मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल, चुनाव प्रभारी दर्शन बिष्ट, दीप भगत, गिरीश भगत, मनीष चौधरी, संजय पंत, शशांक रावत,महामंत्री ललित मेहरा, प्रकाश कुवार्बी, सुलतान खान, रेखा पांडेय, उमा नेगी कमल कुमार सहित प्रत्येक बूथ पर दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।