व्यापार मंडल ने किया नगर में लगी कृत्रिम आभूषण सेल का विरोध, कहा बाहरी लोगों के ऐसे व्यापार से स्थानीय व्यापारी हो रहे हैं प्रभावित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः व्यापार मंडल को रानीखेत के एक हॉल में जयपुर से आये व्यक्तियों द्वारा कृत्रिम आभूषणों की सेल लगाने की स्थानीय व्यापारियों ने व्यापार मंडल को सूचना दी जिसपर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सेल का विरोध करते हुए अविलम्ब सेल हटाने की चेतावनी सेल लगाए बैठे व्यापारियों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

नगर के के एक हाॅल मे आभूषण सेल लगाए जाने की स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर आज व्यापार मंडल तुरंत हरकत में आया। सेल लगाने वालों के पास न तो को gst संबंधी दस्तावेज पाए गए और न ही पुलिस प्रशासन से सत्यापन के कोई भी दस्तावेज पाया गया, ऐसे में सेल स्थल पर धमके व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सेल लगाने वाले व्यापारियों को तुरंत सेल हटाने के लिए कहा और सेल न हटाने की सूरत में कार्यवाही की चेतावनी दी। व्यापार मंडल द्वारा कहा गया कि वैसे ही रानीखेत का व्यापार चौपट है और बाहर से आये व्यापारियों के सेल लगाने से रानीखेत का व्यापार और ठप हो जाएगा।
वहां पर महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित