योगी के नक्शे कदम पर धामी, अंकिता हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश देखते हुए पुलकित के रिसोर्ट पर चलाया बुलडोजर
                ऋषिकेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चल निकले हैं । मौजूदा वक्त में उत्तराखंड की सियासत के साथ जनमानस को गर्मा रहे अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को देर रात ध्वस्त करने की प्रशासन ने शुरू की ।
प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर रिजॉर्ट तोड़ने के फैसले की जनता ने सोशल मीडिया में सराहना की है। इससे पूर्व प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील कर दिया था और इस गंभीर घटना से राज्य में लोगों के आक्रोश को देखते हुए सरकार द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए रातों-रात रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।




                                        
                                        
                                        
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित