व्यापार मंडल चुनाव समिति ने मुख्य सचिव पद पर एक नामांकन अयोग्य मानकर किया निरस्त, समिति को नामांकनों के विरुद्ध मिली थीं छह आपत्तियां

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – चुनाव समिति ने व्यापार मंडल चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के विरुद्ध प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए मुख्य सचिव पद पर एक दावेदार का नामांकन निरस्त कर दिया।

चुनाव समिति की आपत्ति निस्तारण बैठक छह प्रत्याशियों ने नामांकन विरूद्ध आपत्तियां दर्ज की जिसमें मुख्य सचिव पद पर नामांकन विरूद्ध आई एक आपत्ति को स्वीकारते हुए समिति ने मुख्य सचिव पद का एक नामांकन अयोग्य मानकर निरस्त कर दिया।अन्य आपत्ति यों का लिखित जवाब आपत्ति कर्त्ताओं को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी, नौ कार्यकर्ताओं ने आवेदन फार्म भरकर ठोका दावा


चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के निर्देशानुसार पूर्व प्रदेश मंत्री दिनेश कबडवाल को रानीखेत नगर इकाई चुनाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं साथ ही चुनाव प्रभारी किशन गुरूरानी भी चुनाव अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु शीघ्र रानीखेत आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापार मंडल चुनाव समिति पर पक्षपात पूर्ण और धांधली का आरोप लगाते हुए व्यापारी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजी शिकायत, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

आपत्ति निस्तारण बैठक में अध्यक्ष अगस्त लाल साह जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव हेम भगत, सह कोषाध्यक्ष ललित नेगी उपस्थित रहे। चुनाव समिति ने व्यापारियों से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है।