रानीखेत में बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी, नौ कार्यकर्ताओं ने आवेदन फार्म भरकर ठोका दावा

रानीखेत – भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए हुई राय कुमारी बैठक में अध्यक्ष पद के लिए नौ कार्यकर्ताओं ने अपना दावा पेश किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल अध्यक्ष पद के दावेदार के लिए पार्टी संगठन ने 35 से 45आयु वर्ष की शर्त तय की है।
इससे पूर्व बैठक में रायशुमारी के लिए आए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत, देवेन्द्र गोस्वामी और डॉ नीरज पंत का कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए गोपाल रावत ने कहा कि अध्यक्ष के पद के लिए संगठन ने दावेदार की उम्र 35 से 45 वर्ष होना तय किया है, उन्होंने कहा कि इस पद पर महिलाओं को तरजीह दी जाएगी साथ ही आरक्षण वर्ग में आने वाले को भी अवसर दिया जाएगा।कहा कि विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला -नगर के अध्यक्ष, महामंत्री व वरिष्ठ कार्यकर्ता रायशुमारी का हिस्सा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि रायशुमारी पूर्ण रूप से गोपनीय होगी।
बैठक में रायशुमारी से पहले नगर अध्यक्ष पद के लिए मनीष चौधरी, दर्शन बिष्ट, दर्शन महरा, ललित महरा, विनोद कुमार, चंद्र शेखर, हर्षवर्धन पंत, तनुजा शाह, संजय पंत ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन फार्म भरकर अपनी दावेदारी ठोकी।
बैठक में ज्योति साह मिश्रा, मोहन नेगी, विमल भट्ट, विनोद भट्ट, विमला रावत, दीप्ति बिष्ट, गिरीश भगत, पावस जोशी, रामेश्वर गोयल,निर्मला आर्या, उमा रावत, भावना पालीवाल,मदन कुवार्बी, नवल पांडे, आशीष पांडे, ललित केलब, शिव दत्त, हरीश चंद्र पांडे, वेद प्रकाश, उमेश पंत, ललित भगत, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।



