छावनी परिषद ने छावनी के देयकों का अविलंब भुगतान करने को कहा, धनराशि जमा कराने के लिए कल 30मार्च को भी खुला रहेगा छावनी परिषद कार्यालय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी परिषद ने आम सूचना जारी कर ऐसे व्यक्तियों से छावनी परिषद के देयकों का अविलंब भुगतान करने को कहा है जिनका भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में अवशेष हैं।ऐसा न करने पर‌ छावनी अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संबंधित धनराशि मय ब्याज के वसूलने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक खत्म, 14मुद्दों पर हुई चर्चा, राज्य हित में ये‌ लिए गए फैसले

छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व जिन बकाएदारों का अवशेष पाया जाता है उनके नाम समाचार पत्र व सार्वजनिक नोटिस बोर्ड में चस्पा किए जा सकते हैं। यह भी बताया गया कि बकाएदारों की सुविधा के लिए 30मार्च रामनवमी के दिन भी छावनी परिषद कार्यालय खुला रहेगा ताकि बकाएदार देयक जमा करा सकें।