रानीखेत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत, मोर्चा कार्यकर्ताओं को पद दायित्व से नवाजा गया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के रानीखेत आगमन पर यहां मोर्चा के जिलाध्यक्ष शौकत अली, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी विमल भट्ट सहित कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान हुई स्वागत बैठक में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के साथ केन्द्र सरकार की योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक‌ पहुंच रही हैं। अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं लागू कर मोदी जी ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया है।यही कारण है कि आज मोदी राज में अल्पसंख्यक खुद को सुरक्षित मान रहा है। पूर्व सरकारों में अल्पसंख्यकों के साथ समान व्यवहार नहीं किया गया।आज केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यक सराहता है। प्रधानमंत्री की मन की बात ने आज जनमानस का दिल जीत लिया है।
बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रमोद नैनवाल के कार्यो की सराहना करते हुए उनके साथ सदैव खड़े रहने की बात कही।
बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला व मंडल कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।बैठक में प्रदेश मंत्री जुल्फिकार अली, जिलाध्यक्ष शौकत अली,जिला प्रभारी विमल भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शाकिर अली, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष शकील अहमद,जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद,जिला मंत्री नज़ीर खान, कोषाध्यक्ष अनवर रज़ा मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी,जिला महामंत्री ललित कैलब, मोहसिन खान, उपाध्यक्ष शबाना बेगम, उपाध्यक्ष नसीम अख्तर,साबिया बेगम, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम,मुनीर, इमरान खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *