सल्ट में कार गिरी,युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

सल्ट तहसील अंतर्गत चरीक्यारी इलाके के चरीधारी में गत सायं एक कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी,दुर्घटना में ठाकुर द्वारा निवासी एक युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सायं फलोलागंज,ठाकुरद्वारा यूपी का रहने वाला 25 वर्षीय युवक राशिद पुत्र भूरा जो कि चौखुटिया में पेंटिंग का कार्य करता था अपने घर ठाकुरद्वारा लौट रहा था कि उसकी कार असंतुलित हो खाई में जा गिरी।दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।भतरोंजखान पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।