..तो सरकार खरीदेगी संकटमोचक हेलीकाॅप्टर

ख़बर शेयर करें -

पिछली आपदाओं से सबक लेते हुए राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य के लिए संसाधनों का पुख्ता इंतजाम कर लेना चाहती है।इस क्रम में राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा बचाव कार्य के लिए स्वयं के हेलीकॉप्टर खरीदने की मंशा जाहिर की है।हालांकि मौजूदा बरसाती सीज़न में सरकार ने दो हेलीकाॅप्टर किराए पर लेने का फैसला किया है जिनमें से एक गढ़वाल व एक कुमाऊं में बचाव व राहत कार्य के लिए दिया जाएगा।इस बात की तस्दीक करते हुए आपदा प्रबन्धन राज्य मंत्री डाॅ धन सिहं रावत ने कहा कि हेली सेवाओं की मदद से बचाव व राहत कार्य तेजी पकडे़ंगे और बाढ़ ,भूस्खलन जैसे हालात में फंसे घायलों,पीडि़तों को चंद मिनट में हाॅस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा। हेलीकाॅप्टर खरीदने के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही केन्द्र सरकार से हेलीकाॅप्टर खरीद के लिए चौदहवें वित्त आयोग के धन का आपदा प्रबंधन में उपयोग करने की छूट मांगने जा रही है।