ओम प्रकाश को किस कुर्सी पर बैठाया गया,देखें आदेश

ख़बर शेयर करें -

सी एस पद से हटाए गए ओम प्रकाश को राजस्व परिषद का अध्यक्ष एवं दिल्ली में स्थानिक आयुक्त का दायित्व दिया गया है।गौरतलब है कि पूर्व सी एम त्रिवेंद्र रावत के करीबी माने जाने वाले ओम प्रकाश की सुस्त परफाॅरमेंस ही उनकी विदाई का कारण बनी है। उनके सी एस रहते उच्च न्या यालय से सरकार को कई बार फटकार खानी पड़ी और नौकरशाही की बहुत फजीहत हुई। क्योंकि चुनाव को दृष्टिपथ में रखते हुए आगामी महीने सरकार के लिए बेहद अहम है इसलिए विकास का चक्का तेजी से घुमाने के लिए तेजतर्रार अफसरों की शीर्ष स्तर से जिलाधीशो तक की जरुरत को महसूसते हुए नए मुख्यमंत्री नए तेवर के साथ बीजेपी की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर